बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी पूरब चौक के पास मछली लदे मिनी ट्रक से 18 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर बायसी थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह बायसी पूरब चौक पर एक मिनी ट्रक स्वराज माजदा को रोका. गाड़ी में मछली लदी थी. गाड़ी के नीचे दो कार्टून रॉयल स्टेग 750 एमएल की 24 बोतल शराब मिली. थानाध्यक्ष ने मछली होने की सूचना एसडीएम को दी. एसडीएम के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और उनके समक्ष 29 हजार एक सौ रुपये की मछली की नीलामी की गयी. वाहन से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार युवकों में मकबुल खान ग्राम बड़ा सिंगार थाना इटाहार, मनिरूल इस्लाम ग्राम मिर्चादिघी, अहमद रजा खानग्राम बड़ा सिंगार, मनिरूल इस्लाम ग्राम डकार हाट, भदाई देव शर्मा , ग्राम बोड़ोग्राम सभी जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. उनलोगों के पास से नकद आठ हजार 60 रुपये एवं 5 मोबाइल भी बरामद किया गया. सभी अभियुक्तों पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 77/17 दर्ज कर पूर्णिया जेल भेज दिया गया.