28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक प्रमाण पत्र पर बन गये दो एचएम

घपला . पूर्णिया के तीनटेंगा निवासी ने की शिकायत एक प्रमाण पत्र पर बन गये दो एचएम आलमनगर प्रमाण-पत्र एक, प्रधानाध्यापक दो, कहने में तो असंभव प्रतीत हो रहा है, लेकिन ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पूर्णिया : जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तीनटेंगा निवासी प्रदीप कुमार पिता स्व भैरो […]

घपला . पूर्णिया के तीनटेंगा निवासी ने की शिकायत

एक प्रमाण पत्र पर बन गये दो एचएम आलमनगर
प्रमाण-पत्र एक, प्रधानाध्यापक दो, कहने में तो असंभव प्रतीत हो रहा है, लेकिन ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत
पूर्णिया : जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तीनटेंगा निवासी प्रदीप कुमार पिता स्व भैरो मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आलमनगर सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव मिन्हाज अहमद को आवेदन देकर अपने
शैक्षणिक प्रमाण-पत्र पर किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से नौकरी करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, प्रदीप कुमार पिता भरत मंडल के बारे में चर्चाओं का दौर चल रहा है कि प्रदीप कुमार का असली नाम पूर्व में विरेंद्र कुमार था, जो मतदाता पहचान पत्र में अंकित था, लेकिन इधर अपना नाम भी मतदाता पहचान-पत्र में बदल कर प्रदीप कुमार कर लिया है.
दस वर्षों से फर्जी प्रमाण पत्र पर कर रहा नौकरी . आवेदक प्रदीप कुमार ने बताया है कि पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय चपहरी में प्रधानाध्यापक पर कार्यरत है. वे राजकीय प्राथमिक शिक्षा-प्रशिक्षण महाविद्यालय श्रीनगर पूर्णिया से वर्ष 1987-89 में प्रशिक्षण प्राप्त किया. उसका शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में रोल कोड 4201 रोल क्रमांक 37 व जन्मतिथि 09 – 06 -1968 है. मुझे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आलमनगर के पत्रांक 15 दिनांक 27 मार्च 2014 को सत्तन राम पिता भुनेश्वर राम खुरहान माल आलमनगर द्वारा सूचना मांगी गयी. सूचना के आधार पर पता चला कि मेरे मैट्रिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण – पत्र पर फर्जी बना कर प्रदीप कुमार पिता भरत सिंह वर्ष 2007 से मध्य विद्यालय खुरहान माल में प्रधानाध्यापक पर पर नौकरी कर रहा है.
असली व नकली दोनों के पिता का नाम अलग-अलग
प्रमाण पत्र में प्रदीप कुमार पिता भैरो मंडल व सूचना से प्राप्त प्रदीप कुमार पिता भरत सिंह का मैट्रिक का प्रमान पत्र में पिता का नाम अलग-अलग है. एक ही विद्यालय हाई स्कूल चकसिकंदर से वर्ष 1986 में पास किया है. दोनों के मैट्रिक प्रमाण -पत्र में रोलकोड -5313 व रोल क्रमांक 0626 अंकित है. वहीं शिक्षा महाविद्यालय श्रीनगर पूर्णिया से शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उर्त्तीण होने के प्रमाण-पत्र में भी पिता का नाम अलग-अलग है. लेकिन, रोल कोड 4201 व रोल क्रमांक 37 व जन्म तिथि 09 – 06 – 68 दोनों प्रधानाध्यापक के प्रमाण-पत्र में एक ही है. हालांकि, दोनों प्रधानाध्यापक के प्रमाण – पत्र में वर्ष व रोल कोड, रोल क्रमांक, जन्म तिथि सहित विद्यालय व महाविद्यालय एक ही रहने से लोग सकते में हैं. इस बाबत बीडीओ मिन्हाज अहमद ने दिये गये आवेदन के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी के समक्ष अवलोकन करने के उपरांत चार मई को दोनों प्रधानाध्यापक को पत्र निर्गत कर अपने सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ बुलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें