प्रेस कांफ्रेंस. पुिलस ने किया बाइक लूटकांड का खुलासा
Advertisement
दो अंतरजिला अपराधी धराये
प्रेस कांफ्रेंस. पुिलस ने किया बाइक लूटकांड का खुलासा पूर्णिया : अंतरजिला लूटकांड के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा लूटी गयी बाइक व मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में कटिहार जिला के कोढा थाना अंतर्गत सिसिया पासवान टोला का मनीष कुमार एवं चेथरिया […]
पूर्णिया : अंतरजिला लूटकांड के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा लूटी गयी बाइक व मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में कटिहार जिला के कोढा थाना अंतर्गत सिसिया पासवान टोला का मनीष कुमार एवं चेथरिया पीर करबलिया टोला का सोनू कुमार शामिल है.
शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि 13 अप्रैल की रात करीब नौ बजे मरंगा थाना क्षेत्र के मजरा नहर पुल के निकट अज्ञात अपराधियों ने बाइक से जा रहे मजरा के निरंजन कुमार झा को धक्का देकर गिरा दिया और हथियार का भय दिखा कर उनके जेब से मोबाइल, पहचान पत्र एवं उनकी पैशन प्रो बाइक (बीआर11एन-3653) लूट कर भवानीपुर कामाख्या मंदिर की ओर भाग निकला था.
पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया था. गठित टीम के सदस्यों द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के क्रम में सिसिया पासवान टोला से मनीष कुमार एवं सोनू कुमार को लूटी गयी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर रहिका टोला विषहरिया स्थित मकई खेत से लूटी गयी बाइक बरामद की गयी. इसके बाद घटना में प्रयुक्त बाइक (बीआर39सी-6108) को चेथरिया पीर करबलिया टोला से बरामद किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड में संलिप्त अन्य दो अपराधियों की पहचान हो गयी है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. बताया कि मरंगा सीमा क्षेत्र से कटिहार जिला का सीमा पड़ता है, जिससे इस क्षेत्र में अपराधी सक्रिय हैं. गिरफ्तारी अभियान में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, अवर निरीक्षक अशोक कुमार, वरुण कुमार झा, भरत तिवारी, तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, सिपाही अजय कुमार, सरोज कुमार, उदय कुमार, विजय शंकर आदि शामिल थे.
मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 अप्रैल को लूटी गयी थी बाइक
लूटी गयी बाइक व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
एक अपराधी कोढ़ा के सिसिया पासवान टोले का, दूसरा चेथरिया पीर करबलिया टोले का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement