पूर्णिया : सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया गोला बहोड़ा के समीप मंगलवार को ऑटो दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि महिला का पति बुरी तरह जख्मी है. मृतक ममता देवी (42 वर्ष) कसबा सुभाषनगर की निवासी है. घायल कैलाश प्रसाद साह ने बताया कि सुबह काला बलुआ से पूर्णिया की तरफ ऑटो से जा रहा था.
इसी दौरान बुढ़िया गोला बहोड़ा के पास पीछे से एक मैजिक गाड़ी ने ठोकर मार दी. इससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उनको सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान ममता की मौत हो गयी. वहीं कैलाश का हाथ में काफी चोटें आयी है. पत्नी की मौत से कैलाश का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मैजिक को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.