पूर्णिया : गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को पूर्णिया में रहेंगे. उनका यहां मात्र दस मिनट के लिए के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे में ट्रांजिट विजिट होगा. वे बीएसएफ के विशेष हेलिकॉप्टर से 11 बज कर 50 मिनट पर पहुंचेंगे. वहीं से वे मध्याह्न 12 बजे सहरसा के लिए बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से ही रवाना हो जायेंगे. सहरसा में वे पटेल मैदान में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री श्री सिंह पुन: पूर्णिया लौटेंगे और पांच मिनट के अल्प विश्राम के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
उनके कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया में जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. एयरपोर्ट के बाहर एवं अंदर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. चूनापुर से सदर अस्पताल तक पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली गयी है. वहीं सदर अस्पताल में वीआइपी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.