पूर्णिया : डीआरआइ की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक से 275 किलो गांजा बरामद किया. बरामद गांजे की कीमत 13.62 लाख रुपये है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बायसी चेकपोस्ट के निकट बंगाल से बिहार आ रहे नागालैंड की एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी. ट्रक में […]
पूर्णिया : डीआरआइ की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक से 275 किलो गांजा बरामद किया. बरामद गांजे की कीमत 13.62 लाख रुपये है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बायसी चेकपोस्ट के निकट बंगाल से बिहार आ रहे नागालैंड की एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी. ट्रक में लदे स्क्रेप के नीचे 18 पैकेट गांजा बरामद किया गया. मामले को लेकर ट्रक चालक मो आफताब हुसैन व खलासी मो अलताफ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया.
दोनों यूपी के खीरी जिला के निवासी हैं. चालक व खलासी ने अपने बयान में बताया कि गुवाहाटी में गांजा लोड किया गया था. बरामद गांजा बिहार के गोपालगंज निवासी ललन सिंह उर्फ पंडित जी द्वारा लोड कराया गया था. गांजा की डिलिवरी बनारस के केवल सिंह को की जानी थी.
डीआरआइ पटना के आसूचना अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. सनद रहे कि हालिया दिनों में गांजा की पांचवीं खेप
275 किलो गांजा…
पूर्णिया में पकड़ी गयी है. इसमें उत्पाद विभाग द्वारा 29 फरवरी को दालकोला चेकपोस्ट पर एक मिनी ट्रक से 737 किलो गांजा बरामद किया गया था. इसके बाद डीआरआइ की टीम ने 16 मार्च को 400 किलो गांजा पकड़ा. 23 मार्च को 200 किलो गांजा बरामद की गयी. उक्त सभी बरामद गांजा असम में लोड किया गया था. जबकि 06 अप्रैल को 292 किलो गांजा पकड़ा गया, जो बंगाल के कूच बिहार में लोड किया गया था. बरामद सभी गांजा की डिलिवरी यूपी के शहरों में की जाती थी. आसूचना अधिकारी श्री रंजन ने बताया कि गांजा की कीमत 13.62 लाख रुपये है.
बरामद गांजे की कीमत "13.62 लाख