पूर्णिया : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने डगरूआ प्रखंड के कन्हरिया ठाकुरबाड़ी में शनिवार को एक बैठक कर संगठन विस्तार किया. बैठक में संगठन के प्रांतीय अधिकारी अमरनाथ सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से सभी पंचायत व प्रखंडों में संगठन का विस्तार किया जा रहा है.
नवगठित समिति में कन्हरिया अध्यक्ष प्रदीप कुमार दास, उपाध्यक्ष राजीव मजूमदार, शुभम सुमन, मंत्री संजय सोनी, सह मंत्री विक्की राणा, राहुल कुमार, बजरंग दल संयोजक रवि कुमार, सह संयोजक विनोद सोनी, अमित साह, सदस्य पद पर नारायण प्रसाद साह, संजय साह एवं स्वर्णकार विक्रम का सर्वसम्मति से चयन किया गया. बैठक में संगठन के जिला सह मंत्री विनोद कुमार लाठ, मृत्युंजय सिंह, मीडिया प्रभारी विवेक लाठ आदि उपस्थित थे.