Advertisement
पूर्णिया प्रमंडल में खुलेंगे दो हजार नये आंगनबाड़ी केंद्र
प्रमंडल को 18 सौ 38 केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति मिली है. इन केंद्रों पर बहाल होने वाली सेविका एवं सहायिका को मानदेय एवं भत्ता भी सामान्य एवं पूर्व से बहाल सेविकाओं के माफिक ही मिलेगा. पूर्णिया : चालू वित्तीय वर्ष में पूर्णिया प्रमंडल में दो हजार के करीब नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इसके लिए […]
प्रमंडल को 18 सौ 38 केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति मिली है. इन केंद्रों पर बहाल होने वाली सेविका एवं सहायिका को मानदेय एवं भत्ता भी सामान्य एवं पूर्व से बहाल सेविकाओं के माफिक ही मिलेगा.
पूर्णिया : चालू वित्तीय वर्ष में पूर्णिया प्रमंडल में दो हजार के करीब नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इसके लिए सरकार ने स्वीकृत केंद्रों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही इन केंद्रों पर सेविका एवं सहायिका की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विस्तारीकरण योजना के तहत इस तरह की योजना लागू किया है. ज्ञातव्य है कि यह योजना पूरे राज्य में लागू की गयी है.
जिसके तहत राज्यभर के 503 ग्रामीण क्षेत्रों के बाल विकास परियोजनाओं में 21 हजार तीन सौ 66 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र एवं 16 सौ 75 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इनमें से ही पूर्णिया प्रमंडल को 18 सौ 38 केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति मिली है. इन केंद्रों पर बहाल होनेवाली सेविका एवं सहायिका को मानदेय एवं भत्ता भी सामान्य एवं पूर्व से बहाल सेविकाओं के माफिक होगा. उनके केंद्रों पर भी बच्चों के लिए उसी प्रकार की सुविधा यथा भोजन एवं पोशाक और टीएलएम भी मिलेंगे.
स्थल चयन की प्रक्रिया
आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना पंचायत में वार्ड अनुसार किया जायेगा. इसके लिए वार्डों की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के परिवारों की जनसंख्या का आकलन किया जायेगा. किसी भी परिस्थिति में केंद्र निर्धारण में वार्ड को विखंडित नहीं किया जायेगा. इसके बावजूद यदि वार्ड की जनसंख्या अनाच्छादित रह जाती है तो इसके लिए मिनी केंद्र बनाने की स्वीकृति भारत सरकार के मापदंड के अनुसार लेनी पड़ेगी.
जहां चार सौ से आठ सौ की जनसंख्या होगी, उस वार्ड में एक अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खुलेगा. यदि जनसंख्या 1600 तक हो जाती है तो वहां दो अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. इसी प्रकार प्रत्येक आठ सौ पर एक अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. जिन वार्डों में जनसंख्या मात्र 150 से 400 के बीच होगी, वहां मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोला जायेगा. मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर सिर्फ सेविका की ही बहाली होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement