28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच पूर्णिया पहुंचे पीएम

साहेबगंज जाने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर दिन के 11:45 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे. इस दौरान डीएम-एसपी व भाजपा नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया. पूर्णिया : जमीन सहित आसमान की अभेद्य सुरक्षा के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया के चूनापुर […]

साहेबगंज जाने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर दिन के 11:45 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे. इस दौरान डीएम-एसपी व भाजपा नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
पूर्णिया : जमीन सहित आसमान की अभेद्य सुरक्षा के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर अपराह्न 11:45 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे. हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बुके देकर किया. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अररिया के पूर्व सांसद प्रदीप सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी, सिकटी विधायक विजय मंडल, प्राणपुर विधायक विनोद सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, एमएलसी दिलीप जायसवाल, पूर्व विधायक सबा जफर, पूर्व विधायक प्रदीप दास, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा आदि ने बुके देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. सभी नेताओं के अभिनंदन के बाद प्रधानमंत्री 11:50 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से साहेबगंज के लिए प्रस्थान कर गये. प्रधानमंत्री साहेबगंज के कार्यक्रम समापन के बाद दोपहर 02:55 बजे पुन: सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे और 03:10 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये. साहेबगंज से प्रधानमंत्री की वापसी तक डीएम व एसपी हवाई अड्डे पर ही मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
प्रधानमंत्री का स्वागत करने के बाद भाजपा प्रदेश नित्यानंद राय ने उन्हें साहेबगंज मनिहारी गंगा पुल निर्माण के लिए बधाई दी. श्री राय ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बताया कि साहेबगंज मनिहारी पुल निर्माण की योजना झारखंड व बिहार के लिए बड़ी योजना है.
प्रधानमंत्री के स्वागत में भाजपा के 16 नेता हवाई अड्डा पर पहुंचे थे. उनके स्वागत में सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे. खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री व सांसद कुशवाहा के बीच थोड़ी देर गुफ्प्तगू भी हुई. बातचीत किस विषय पर हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया. इस संबंध में अलग-अलग नजरिये से कयास लगाये जा रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा देश के सबसे लंबी पुलों में से एक एक्स्ट्राडोज्ड फोरलेन पुल के बनने से बिहार-झारखंड में आर्थिक विकास एवं व्यापारिक गतिविधियों को व्यापक प्रोत्साहन मिलेगा. यह पुल बिहार के सीमांचल से पूर्वोत्तर राज्यों के प्रवेश द्वार का काम भी करेगा. श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह काम राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा.
सौंपा पीएम को स्मृति चिह्न
विधायक विजय खेमका ने पीएम से चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर मिलकर पूर्णिया की जनता की ओर से मशहूर चित्रकार गोलू दा द्वारा बनाया गया स्मृति चिह्न भेंट किया तथा सीमांचल के विकास हेतु 10 सूत्री मांग का आग्रह पत्र सौंपा गया. विधायक ने अपने मांग पत्र में पूर्णिया में बीएचयू की तर्ज पर केन्द्रीय हिन्दू विवि की स्थापना की मांग की. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण केन्द्र की स्थापना, किसानों की सुविधा हेतु आधुनिक मौसम विज्ञान केन्द्र की स्थापना, गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को वाया पूर्णिया से चलाने और पूर्णिया में एम्स अस्पताल की स्थापना, चुनापुर एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवा, समेकित बाल विकास योजना में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय बढ़ाने हेतु राज्य सरकार को दिशा-निर्देश देने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें