भूमि विवाद . दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प
Advertisement
रोड़ेबाजी के दौरान दुकानों में लूटपाट
भूमि विवाद . दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प रणक्षेत्र में तब्दील हुआ खाड़ीहाट दर्जन भर लोग घायल विवाद का त्वरित निष्पादन करायेगा प्रशासन करीब 19 डिसमिल जमीन के िलए चल रहा विवाद अमौर : थाना क्षेत्र के खाड़ी महिनगांव पंचायत के खाड़ी हाट में जमीन विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प […]
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ खाड़ीहाट दर्जन भर लोग घायल
विवाद का त्वरित निष्पादन करायेगा प्रशासन
करीब 19 डिसमिल जमीन के िलए चल रहा विवाद
अमौर : थाना क्षेत्र के खाड़ी महिनगांव पंचायत के खाड़ी हाट में जमीन विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस झड़प में दोनों पक्ष के दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर जिले के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. डीएम व एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस घटनास्थल पर लगातार कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार, खाड़ी हाट में ऊषा रानी दास व पूर्व मुखिया अब्दुल बारी के बीच जमीन का विवाद है. करीब 19 डिसमिल जमीन के लिए पिछले दो साल से दोनों पक्षों में झंझट चल रहा है. एक पक्ष का विवादित जमीन पर घर बना हुआ है. यह मामला न्यायालय में भी लंबित है. गुरुवार को इसी विवाद को लेकर दोपहर 12 बजे के करीब दोनों पक्ष अचानक आमने-सामने हो गये.
कांच की बोतलें फेंकी जाने लगीं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दर्जनों की संख्या में दोनों पक्ष के लोग घटनास्थल पर जुट गये. गाली-गलौज व बहस होते-होते दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. मामला तब और बिगड़ गया जब रोड़ेबाजी के बीच कांच की बोतलें आदि फेंकी जाने लगीं. इस घटना से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. इस अफरातफरी के दौरान असामाजिक तत्वों ने कुछ दुकानों में लूटपाट भी की.
डीएम-एसपी ने भी लिया हालात का जायजा : घटना की सूचना मिलने पर डीडीसी रामशंकर, एएसपी सुशील कुमार, एसडीओ शशांक शुभंकर, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन को उपद्रवियों को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल व पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे और विवाद के त्वरित निष्पादन का हुक्म दिया.
स्थिति नियंत्रित होने के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमौर में भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष की उषा रानी, बादल दास, गौरव दास, जया दास, पिंटू दास, बलराम शर्मा, अमरजीत व दूसरे पक्ष के मो अनवारूल हक, सिराज, शहबाज, अरशद हैं. अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आयीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement