हड़ताल के कारण पूर्णिया कोर्ट, सरकारी व प्राइवेट दफ्तर जाने वाले लोग दिन भर परेशान रहे
Advertisement
परिवहन विधेयक के खिलाफ बस व ऑटो चालक रहे हड़ताल पर
हड़ताल के कारण पूर्णिया कोर्ट, सरकारी व प्राइवेट दफ्तर जाने वाले लोग दिन भर परेशान रहे जलालगढ़ : परिवहन सुरक्षा विधेयक वर्ष 2016 के खिलाफ ऑटो व बस चालक सोमवार को हड़ताल पर रहे. विभिन्न वाहनों के मालिक व चालक सुबह से ही ओवरब्रिज, बस स्टॉप एवं एनएच सड़क पर सड़क को अवरुद्ध कर आंदोलन […]
जलालगढ़ : परिवहन सुरक्षा विधेयक वर्ष 2016 के खिलाफ ऑटो व बस चालक सोमवार को हड़ताल पर रहे. विभिन्न वाहनों के मालिक व चालक सुबह से ही ओवरब्रिज, बस स्टॉप एवं एनएच सड़क पर सड़क को अवरुद्ध कर आंदोलन किया. आंदोलन कर्मी ने बताया भारत सरकार के विधेयक में जो शुल्क वृद्धि की गई है, वह अप्रैल 2017 से लागू होगी. इसके तहत लाइसेंस, निबंधन, फिटनेस आदि लगभग दोगुनी महंगी हो जायेगी. वाहन चालक अपने और परिवार का भरण-पोषण इसके द्वारा करते हैं. इससे हम लोगों पर अतिरिक्त व्यय बढ़ेगा जिसका असर सीधे आम जनता पर पड़ेगा.
इस हड़ताल के कारण पूर्णिया कोर्ट, सरकारी व प्राइवेट दफ्तर, इलाज के लिए अस्पताल जाने वाले लोग बस स्टॉप पर परेशान नजर आये. वहीं इस दौरान जुगाड़ गाड़ी के चालकों ने जमकर लाभ कमाया. लोग मजबूर होकर इससे सफर करते देखे गए. मौके पर मनोज चौधरी, चंदन राय, शहबाज आलम, तारा चौहान, सज्जन राय, अशोक चौहान, महादेव पोद्दार, दिलीप कुमार, मुन्ना रजक आदि हड़ताल को सफल बनाने में जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement