Advertisement
सरकारी अनाज के साथ चालक गिरफ्तार
जानकीनगर : शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के विनोबाग्राम चौक से ट्रैक्टर पर लदा सरकारी चावल व गेहूं के साथ ट्रैक्टर चालक सह मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रैक्टर चालक सह मालिक का नाम रंजीत कुमार है. वह मधेपुरा जिला के कुमारखंड थानाक्षेत्र के भौरवपट्टी खुर्दा का रहनेवाला बताया जाता है, जो बड़ी सफाई […]
जानकीनगर : शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के विनोबाग्राम चौक से ट्रैक्टर पर लदा सरकारी चावल व गेहूं के साथ ट्रैक्टर चालक सह मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रैक्टर चालक सह मालिक का नाम रंजीत कुमार है. वह मधेपुरा जिला के कुमारखंड थानाक्षेत्र के भौरवपट्टी खुर्दा का रहनेवाला बताया जाता है, जो बड़ी सफाई से अपने ट्रैक्टर पर अनाज की बोरियों की छल्ली लगाकर ढो रहा था. सबसे नीचे सरकारी चावल, गेहूं, फिर मक्का और धान के बाद सेबसे उपर पटसन लोड कर ले जा रहा था.
इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गयी. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार चौधरी, सौबराती हुसैन दल बल के साथ विनोबाग्राम पहुंचे व बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने ले आये. उसकी जब जांच की गयी, तो अनाज की बोरियां मिलीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक सह मालिक रंजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement