पूर्णिया : यूपीए सरकार की हर मोरचा पर विफलता व केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता के खिलाफ 27 मई से पूर्णिया जिला भाजपा कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि आज भाजपा के मधुबनी स्थित कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया.
जिला मंत्री राजेश गोस्वामी ने बताया कि यह सरकार अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार है. हद तो तब हो गयी जब प्रधान मंत्री को बचाने के लिए कोयला मंत्री एवं कानून मंत्री प्रधानमंत्री के कार्यालय सचिव मिलकर सीबीआइ की रिपोर्ट में हेराफेरी तक करने से बाज नहीं आये.
इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, विजय राय, वीणा सूद, झुन्नू कुमारी, ज्योति रानी, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह, राजू मंडल, मंत्री राजेश गोस्वामी, अररिया भाजपा प्रभारी मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.