27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां देखो, वहां अितक्रमण

मुसीबत. अतिक्रमणकारियों की चपेट में बनमनखी बाजार अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे सहित राष्ट्रीय राज्य मार्ग तक भी कब्जाई जा रही है. बनमनखी : अनुमंडल मुख्यालय सहित आस-पास के कई इलाके अतिक्रमण के चपेट में है. इस ओर न तो अनुमंडल प्रशासन की नजर है और न ही नगर […]

मुसीबत. अतिक्रमणकारियों की चपेट में बनमनखी बाजार

अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे सहित राष्ट्रीय राज्य मार्ग तक भी कब्जाई जा रही है.
बनमनखी : अनुमंडल मुख्यालय सहित आस-पास के कई इलाके अतिक्रमण के चपेट में है. इस ओर न तो अनुमंडल प्रशासन की नजर है और न ही नगर पंचायत की ही आवाज उठती है. अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बाजार के विभिन्न चौक चौराहे सहित राष्ट्रीय राज्य मार्ग तक भी कब्जाई जा रही है. इससे मुख्यालय में जाम की समस्या खड़ी है. सूत्रों की मानें तो बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय में अतिक्रमण कारियों ने न केवल बाजार की जमीन को कब्जा कर लिया है
बल्कि कई सरकारी आवास एवं कार्यालय परिसर को भी दिन ब दिन अतिक्रमण किया जा रहा है. जानकारों की माने तो रेलवे की भूमि का सबसे ज्यादा यहां अतिक्रमण हुआ है. बताया जाता है कि रेलवे द्वारा कर्मचारियों के लिए बनाये गये क्वार्टर में बाहरी तथा अवैध लोगों का वर्षो से बसेरा है. कुछ यही हाल सरकारी क्वार्टर कोशी तथा ड्राइनेज कालोनी की भी है. बताया जाता है कि कोशी कालोनी एवं ड्राइनेज कालोनी में 80 फीसदी लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं. अनुमंडलीय अस्पताल में वर्षों से बसेरा है
अतिक्रमणकारियों का मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में अतिक्रमणकारियों का लंबे समय से बसेरा है. जिसे एक माह के अन्दर मुक्त करने का दावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरएस चौधरी ने विगत तीन माह पूर्व किया था लेकिन अब तक कैंपस खाली नहीं हुआ. अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद इस तरह के किसी भी मामले से इनकार किया है. अगर ऐसा है तो उन्हें हटवाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को पत्र भेजा जायेगा.
खोमचेवाले सड़क पर फैला लेते हैं दुकान
मुख्यालय स्थित एचएच 107 बस पड़ाव के समीप शाम होते ही स्थानीय दुकानदारों सहित फुट कर फेरी व खोंमचे वाले सड़क पर ही दुकान पसार देते हैं जिससे भारी वाहनों के अावागमन में संकट उत्पन्न हो जाता है. राहगीरों को घंटों जाम में जूझना पड़ता है. कई ऐसे दुकानदार हैं जो अनुमंडल मुख्यालय की जमीन को कब्जा कर अपनी दुकानदारी चमकाने में लगे है. मगर अनुमंडल प्रशासन अब तक इस मामले से बेखबर है. पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि शीघ्र अभियान चलाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा.
रेलवे की जमीन पर दुकान और अवैध मकान
बनमनखी स्थित रेलवे की जमीन पर अवैध लोगों वर्षों से कब्जा है. रेलवे की खाली भूमि पर करीब 200 फुटपाथी दुकान है. 50 से अधिक झोंपड़ी बना कर लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं. इसमें कुछ पक्की घर भी शामिल है. रेलवे स्टेशन चौक से लेकर सुमरित विद्यालय तक फुटपाथी दुकानदार इस तरह दुकान लगाते हैं कि उस होकर राहगीरों का चलना दूभर हो जाता है. इन फुटपाथी दुकानदारों से रेलवे के कुछ स्टाफ के द्वारा निर्धारित राशि प्रतिदिन उगाही की जा रही है. हालांकि कुछ माह पूर्व रेलवे विभाग के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जम कर डंडे चलाये गये थे. हाल के दिनों में स्थिति जस की तस बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें