पूर्णिया : इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला में दूसरे दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान जुटे और कृषि कार्य से संबंधित कृषि यंत्रों की खरीदारी की. इसमें सरकारी अनुदान की राशि करीब 20 लाख रुपये से अधिक विभाग द्वारा किसानों को दी गयी. कृषि यंत्रों में आधुनिक कृषि यंत्रों की बिक्री एवं खरीद पर ज्यादा जोर दिखा. इस दौरान पंपसेट, रीपर, चौप कटर, पावर स्प्रे, रोटावेटर, कंटीनेटर, जीरो टिलेज मशीन सहित छोटी-बड़ी कई मशीनों की बिक्री मेले में हुई.
हालांकि इस बार भी कृषि यांत्रिकीकरण मेले में लक्ष्य पूरा नहीं होने से विभाग के तेवर तल्ख दिखे. दरअसल कृषि विभाग ने कृषि यांत्रिकीकरण मेला में कृषि यंत्रों एवं उर्वरक दुकानदारों को मेले में स्टॉल लगाने का निर्देश जारी किया था, लेकिन बीते कृषि यांत्रिकीकरण मेले के अनुसार इस बार भी मेले में विभाग के अपेक्षानुरूप दुकानें कम सजीं. अलबत्ता कई किसानों को मेले में कृषि यंत्र उपलब्ध नहीं हो पाये. इसे लेकर विभाग के तेवर तल्ख थे. कुछेक दुकानदारों पर विभागीय कार्रवाई भी होने की संभावना बनी हुई है.