जानकीनगर : थाना क्षेत्र के रूपौली उत्तर वार्ड नं 4 रूपौली गोठ निवासी रवींद्र मंडल को झगड़ा छुड़वाने की कीमत सिर फुड़वा कर चुकानी पड़ी. फिलहाल पीड़ित रवींद्र मंडल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित रवींद्र कुमार रूपौली गोठ स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी मदी लाल मंडल एवं स्थानीय मंलयु मंडल के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे थे.
इसी बीच अचानक मलयु मंडल द्वारा रवींद्र मंडल के सिर के उपर प्रहार कर दिया गया. इस प्रहार में वे बुरी तरह जख्मी हो गये. तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा रवींद्र को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है.