28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीपर के खाते से 1.09 करोड़ की हुई निकासी

पूर्णिया : भट्ठा बाजार स्थित आइसीआइसीआइ बैंक शाखा में पेशे से स्वीपर के दो फर्जी बचत खातों से लगभग एक करोड़ नौ लाख रुपये की निकासी का मामला शुक्रवार को उजागर हुआ. हैरानी की बात यह है कि स्वीपर को इस फर्जीवाड़े का पता तब चला, जब भागलपुर स्थित आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय […]

पूर्णिया : भट्ठा बाजार स्थित आइसीआइसीआइ बैंक शाखा में पेशे से स्वीपर के दो फर्जी बचत खातों से लगभग एक करोड़ नौ लाख रुपये की निकासी का मामला शुक्रवार को उजागर हुआ. हैरानी की बात यह है कि स्वीपर को इस फर्जीवाड़े का पता तब चला, जब भागलपुर स्थित आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय से उसे नोटिस भेज कर तलब किया गया. इतना ही नहीं उसे विभाग द्वारा फोन पर यह कहा गया कि सभी कागजात लेकर कार्यालय पहुंचें, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्वीपर घबराता हुआ बैंक शाखा पहुंचा और प्रबंधक को मामले की जानकारी दी. स्वीपर से शाखा प्रबंधक के नाम आवेदन लिखवाया गया. इसमें कहा गया कि बैंक में उनके दो खाते 071205500457 व 071201502794 की जमा-निकासी को लेकर आयकर विभाग द्वारा नोटिस प्राप्त हुआ है. उक्त दोनों खाता खोलने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही कभी उक्त खातों से रुपये का लेनदेन किया गया है. आवेदन में उक्त दोनों खाते को तत्काल बंद कर देने का निवेदन किया गया. शाखा प्रबंधक योगेश कुमार ने दोनों खातों को बंद कर दिया.

आठ वर्ष से बैंक में काम कर रहा स्वीपर

केहाट थाना क्षेत्र के साहिवान हाता निवासी विक्की मल्लिक 2008 से भट्ठा बाजार के आइसीआइसीआइ बैंक में बतौर स्वीपर काम कर रहा है. बैंक कर्मियों की सलाह पर उसने अपने पहचान पत्र के आधार पर वेतन के लिए खाता खोला. इसमें उसने स्वयं हस्ताक्षर किया. विक्की ने कहा कि वह अनपढ़ है और केवल हस्ताक्षर करना जानता है. अन्य दो फर्जी खाते के मामले में उसने पूरे यकीन से कहा कि उसने कभी-कभी अपने वेतन वाले खाते को छोड़ अन्य किसी भी खाते में हस्ताक्षर नहीं किया है.

बैंक कर्मी की मिलीभगत से इनकार नहीं

स्वीपर का खाता 2012 में खोला गया. उस समय उप शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, लेखापाल अनुजा सिन्हा व कैशियर प्रभात कुमार तथा प्रसन्नजीत सरकार पदस्थापित थे. अब तक के मिले 2012, 2013, 2015 व 2016 के बैंक ट्रांजेक्शन के कागजात से लगभग 1.09 करोड़ रुपये की निकासी खाते व एटीएम कार्ड द्वारा की गयी है. शाखा प्रबंधक योगेश कुमार ने बताया कि उनके पदस्थापना के पूर्व का मामला है. दोनों खातों से रुपये की निकासी व जमा की जांच की जा रही है. इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय को सूचना दे दी गयी है.

पुलिस ने की मैनेजर व पीड़ित से पूछताछ

सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक प्रशांत भारद्वाज द्वारा मामले को लेकर शाखा प्रबंधक से गहन पूछताछ की गयी. पुलिस ने विक्की मल्लिक से भी मामले की जानकारी ली. इतना तय माना जा रहा है कि दोनों फर्जी खाते के ट्रांजेक्शन का डिटेल आने के बाद और अधिक रुपये के निकासी का फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है. फिलहाल बैंक कर्मी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें