Advertisement
अधर में अमन हत्याकांड की जांच
अमन हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को कई चौंकानेवाली जानकारी दी थी. इस मामले को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. घटनास्थल पर मौजूद एक्सयूवी किसकी थी, यह अब तक नहीं पता चला. अमन की हत्या के बाद दो गुटों में टकराव की चर्चा है. अंदर ही अंदर चर्चा जोरों पर है. हालांकि […]
अमन हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को कई चौंकानेवाली जानकारी दी थी. इस मामले को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. घटनास्थल पर मौजूद एक्सयूवी किसकी थी, यह अब तक नहीं पता चला. अमन की हत्या के बाद दो गुटों में टकराव की चर्चा है. अंदर ही अंदर चर्चा जोरों पर है. हालांकि पुलिस अब तक चुप है. आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस चौकस नहीं रही तो गैंगवार हो सकता है.
पूर्णिया : पुलिस को भी ज्ञात है कि किसने अमन की हत्या की, लेकिन कांड के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर अमन को शातिर अपराधी बताते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. पुलिस इस बात का पता आज तक नहीं लगा पायी है कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर हत्या में जिस काले रंग की एक्सयूवी गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था, वह किसकी थी.
08 जनवरी, 1985 में सरसी निवासी पंकज कुमार सिंह एवं सियाशरण यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. यह हत्या आपसी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम था.
जिले में कई गुटों में बढ़ने लगी है दरार : 19 दिसंबर, 2002 को लड्डू सिंह की निर्मम हत्या हुई. इसका परिणाम यह हुआ कि जून 2001 में अरुण सिंह व भद्दो सिंह की बंशी पुरंदाहा में एक साथ हत्या कर दी गयी थी. तब वह गैंगवार का दौर था, लेकिन बदलते परिवेश में जिले में मौजूद कई गुटों के बीच कई वजहों से अब दरार बढ़ने लगी है. अविश्वास का माहौल व वर्चस्व इसका कारण माना जा रहा है.
07 अक्तूबर, 2016 को अरुण सिंह के पुत्र अमन सिंह की हत्या संभवत: आपसी रंजिश का ही परिणाम है. अमन सिंह के मामा सरसी के पुंकेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर ऐसे गुट चर्चा में हैं. अपराध की दुनिया में अमन सिंह का ओहदा बढ़ने लगा था और वह अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एके 47 जैसे आधुनिक हथियार खरीदने की जुगाड़ में था. कहा जाता है कि उसने हथियार सप्लायर को तीन लाख रुपये भी एडवांस दे रखा था. ऐसे में पूर्व से जिले में सक्रिय गिरोह ने अमन सिंह की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement