Advertisement
राजस्व हाट रघुवंशनगर अतिक्रमण का शिकार
हाट की जमीन का हो रहा निजी उपयोग हाट परिसर में भी बांधे जाते हैं मवेशी बीकोठी : मटिहानी पंचायत स्थित राजस्व हाट रघुवंशनगर अतिक्रमण का शिकार है और उद्धारक की बाट जोह रहा है. राजस्व हाट में एक एकड़ 25 डिसमिल जमीन है. पर अतिक्रमण के कारण यह हाट मात्र 30 डिसमिल में सिमट […]
हाट की जमीन का हो रहा निजी उपयोग
हाट परिसर में भी बांधे जाते हैं मवेशी
बीकोठी : मटिहानी पंचायत स्थित राजस्व हाट रघुवंशनगर अतिक्रमण का शिकार है और उद्धारक की बाट जोह रहा है. राजस्व हाट में एक एकड़ 25 डिसमिल जमीन है. पर अतिक्रमण के कारण यह हाट मात्र 30 डिसमिल में सिमट कर रह गया है. बचे हाट परिसर में भी लोग अपने मवेशी बांध कर अतिक्रमण किये हुए हैं. हाट के संवेदक मो अयूब ने बताया कि इस बाबत सीओ को कई बार आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
इस राजस्व हाट से सरकार को अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति होती है. पर सरकारी उदासीनता के कारण हाट का अस्तित्व खतरे में है. पूर्व में सरकारी अमीन द्वारा हाट की पैमाइश कर सीमांकन पर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया था और न अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश ही दिया गया था. यही कारण है कि अतिक्रमणकारी बेखौफ हाट की जमीन को निजी उपयोग में ला रहे हैं. इस राजस्व हाट के निकट ही रघुवंशनगर ओपी है. पर, सरकारी निर्देश के अभाव में ओपी अध्यक्ष भी अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ग्रामीण विनोद साह, मो कमाल, मो शरीफ, मो वजीर, मो फहीम, ब्रह्मदेव साह, प्रमोद रजक इत्यादि ने अविलंब राजस्व हाट से अतिक्रमण हटाते हुए हाट के सौंदर्यीकरण की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement