डीसीए मैदान में 37वां जिला क्रिकेट लीग का जूनियर डिवीजन का मैच
Advertisement
क्रिकेट लीग में डिजायर व पूर्णिया कोचिंग बने विजेता
डीसीए मैदान में 37वां जिला क्रिकेट लीग का जूनियर डिवीजन का मैच सनराइज व मधुबनी मास्टर की टीम हारी पूर्णिया : बुधवार को डीएसए मैदान में 37वां जिला क्रिकेट लीग का जूनियर डिवीजन का पहला मैच डिजायर स्पोर्टस और सनराइज क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिजायर ने 22 […]
सनराइज व मधुबनी मास्टर की टीम हारी
पूर्णिया : बुधवार को डीएसए मैदान में 37वां जिला क्रिकेट लीग का जूनियर डिवीजन का पहला मैच डिजायर स्पोर्टस और सनराइज क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिजायर ने 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये. सुशांत ने 39 और किशोर ने 28 रन का योगदान दिया. जबकि सनराइज की ओर से साकिब ने 03 तथा विकास और मेहताब ने 02-02 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज ने 22 ओवर में 08 विकेट खोकर 128 रन बनाये. रासीद ने 22 और आकिब ने 18 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में डिजायर स्पोर्टस की ओर से छोटू और आदित्य ने 02-02 विकेट हासिल किये. इस प्रकार डिजायर स्पोर्टस ने सनराइज को 25 रन से पराजित किया. मैच के निर्णायक सागर दास और कुंदन दत्ता थे.
वहीं दूसरे मैच में पूर्णिया कोचिंग कैंप ए और मधुबनी मास्टर के बीच मुकाबला हुआ. कोचिंग कैंप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 01 विकेट खोकर 189 रन बनाये. जिसमें रितिक ने नाबाद 98 रन तथा राजीव ने 51 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में मधुबनी मास्टर की ओर से कुश पराशर ने 01 विकेट हासिल किये. जवाब में मधुबनी मास्टर 22वें ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी. जिसमें अरनव के 54 रन शामिल थे. गेंदबाजी में कोचिंग कैंप की ओर से अमन ने 02 और राजीव ने 02 विकेट हासिल किये. इस प्रकार कोचिंग कैंप ने मधुबनी मास्टर को 57 रन से हराया. मैच के निर्णायक सैफ खान एवं कुंदन दत्ता थे. इस मौके पर अंबुज सिंह, गौतम चौधरी, नवीन घोष, निशांत सहाय, जितेंद्र सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement