पूर्णिया : पति द्वारा प्रताड़ित एक महिला ने महिला हेल्पलाइन में पति के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता बीबी सफीना खातून ने बताया कि उनकी शादी 10 वर्ष पूर्व केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग परोरा में मो मुजाहिद के साथ हुई थी. शादी के बाद एक बेटा और एक बेटी का भी जन्म हुआ. पति मो मुजाहिद रिक्शा चालक है.
दो संतान का जन्म के बाद पति ने दूसरी शादी कर लिया और उन्हें और उनके बच्चे को प्रताड़ित करने लगा. उसे घर से भी निकाल कर बाहर कर दिया और वर्तमान में अपने मायका हरदा में रह रही है. वहीं महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी ने बताया कि पीड़िता का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है. आरोपित पति को हेल्पलाइन में बुला कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.