दुखद. कुहासा के कारण हुआ हादसा
Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
दुखद. कुहासा के कारण हुआ हादसा पूर्णिया/जलालगढ़ : शनिवार सुबह थानाक्षेत्र के किसान फ्यूल पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान सरसौनी पंचायत के डिहिया निवासी मो शमीम उर्फ सईमा(45) के रूप में की गई. शमीम अपने घर डिहिया से सुबह […]
पूर्णिया/जलालगढ़ : शनिवार सुबह थानाक्षेत्र के किसान फ्यूल पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान सरसौनी पंचायत के डिहिया निवासी मो शमीम उर्फ सईमा(45) के रूप में की गई. शमीम अपने घर डिहिया से सुबह बाइक (बीआर 11एच 5538) से पूर्णिया जा रहा था. पेट्रोल पंप के पास जैसे ही वह पहुंचा पूर्णिया की ओर से आ रहा ट्रक (एमपी 20एचबी 4597) की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना जिस वक्त हुई उस वक्त कुहासा बहुत था. कयास है कि कुहासे के कारण ट्रक और बाइक चालक दोनों को कुछ नहीं दिखा.
सामने से हुई टक्कर में बाइक चालक बाइक समेत ट्रक के अंदर फंस गया और शमीम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया गया कि ट्रक के अंदर फंसी बाइक सवार कुछ दूर तक चला गया था. मौके पर स्थानीय लोग सहित थानाध्यक्ष मो गुलाम शहवाज आलम सदल-बल पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रक के नीचे से निकाला गया.
मृतक का भतीजा अशरफ उर्फ पिंकू ने शव को देख पहचान की. बताया कि चाचा और वे सभी केनगर के बेगमपुर गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे. परिजनों के चीत्कार से घटना स्थल गमगीन हो गया. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं डिहिया सहित सरसौनी पंचायत में इस दुर्घटना से शोक की लहर दौड़ गई. ट्रक के अंदर फंसा शव को निकालने में थानाध्यक्ष के अलावा अनि नंदलाल पासवान, अनिल मिश्रा, महेश कुमार, ऋषि चौधरी, फूलो खलीफा, बैजू चौधरी, कामेश्वर जमादार, पिंटू, गौरी सिंह आदि ने काफी मशक्कत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement