जलालगढ़:प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सांपा में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन में विद्यालय के 213 अभिभावकों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. विद्यालय शिक्षा समिति के गठन में विद्यालय के शिक्षकों ने नियम के विरुद्ध कार्य किया है. विशिस के गठन को लेकर सांपा व हांसी के अभिभावकों ने सोमवार को जिला पदाधिकारी पूर्णिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालगढ़, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जलालगढ़ के कार्यालय में अनियमितता किये जाने को लेकर आवेदन दिया है. गौरतलब है कि 11 फरवरी को इस विद्यालय में विशिस का गठन होना था. गठन की प्रक्रिया में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले बच्चों के माता-पिता को ही चुनाव में भाग लेना था.
कुल 17 सदस्यों में एक अध्यक्ष, जो उस विद्यालय के वार्ड सदस्य, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और वरीय एक शिक्षक, पिछड़ा वर्ग से दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दो, सामान्य दो, अनुसूचित जाति या जनजाति से दो, छात्र छात्र प्रतिनिधि से दो, भूमि दाता एक, नि:शक्त एक तथा स्वयं सहायता समूह से दो सदस्य समिति में होते हैं. नियमानुसार इसमें कम से कम 50 प्रतिशत महिला हों. सांपा के इस विद्यालय में गठन प्रक्रिया पर बीइओ राम पुकार महतो ने कहा इस विषय पर जांच होगी. श्री महतो ने कहा कि विशिस का गठन हुआ है, इसकी जानकारी लिखित रूप से नहीं मिली है. फिर भी अभिभावकों की शिकायत को ध्यान में रख कर इस पर जांच की जायेगी.