27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी का शीशा तोड़ चोरी का प्रयास, चोर गिरफ्तार

पूर्णिया : दिन के उजाले में और भीड़-भाड़ वाले इलाके में दो शातिर चोर ने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़ कर कार की सीट पर रखा करीब 20 हजार रुपये नकद चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से चोर के मंसूबे पर पानी फिर गया. सोमवार की सुबह करीब […]

पूर्णिया : दिन के उजाले में और भीड़-भाड़ वाले इलाके में दो शातिर चोर ने सड़क किनारे खड़ी कार का शीशा तोड़ कर कार की सीट पर रखा करीब 20 हजार रुपये नकद चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से चोर के मंसूबे पर पानी फिर गया. सोमवार की सुबह करीब 11 बजे मरंगा थाना क्षेत्र के महेंद्रा फर्स्ट च्वाइस शोरूम के सामने यह घटना घटी. शोरूम के कर्मचारी धीरज कुमार ने बताया कि कंपनी की मालिक पूनम पंकज ने बैंक से नकद निकासी कर 20 हजार रुपये टाटा बोल्ट कार(बीआर 38 एच-4095) के पीछे सीट पर रख कर अपने शोरूम आयी और कार को शोरूम के बाहर ही खड़ी कर अंदर ऑफिस के अंदर चली गयी. तभी दो युवक बाइक से आया और कार के बायां तरफ का दो खिड़की का शीशा तोड़ दिया और रुपये निकालने की कोशिश की.

चोर की इस करतूत पर शोरूम कर्मियों की नजर पड़ गयी और कर्मियों ने एक चोर को दबोच लिया. जबकि दूसरा बाइक से फरार होने में सफल रहा. चोर को मरंगा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी युवक रमेश चौधरी पिता अखिलेश चौधरी है, जो उत्तरप्रदेश के आगरा का रहने वाला है. आरोपी रमेश ने बताया कि उनके साथी का नाम भी रमेश है और दोनों आगरा से पटना होते हुए सोमवार की सुबह ही पूर्णिया पहुंचा है. आरोपी ने कहा कि उसके दोस्त रमेश ने पूर्णिया में नौकरी लगा देने का झांसा देकर पूर्णिया लाया था और सुबह पैसे की लालच में दोस्त के कहने पर उसने घटना को अंजाम दिया. रमेश ने बताया कि उसका दूसरा साथी रमेश का अपना पल्सर बाइक(यूपीएससी-6364) है, जिसे लेकर रमेश भाग गया. पीड़ित के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें