पूर्णिया : महबूब खां टोला स्थित किड्जी जॉनी किड्स में रविवार को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर स्कूल परिसर को विशेष तौर पर सजाया गया था. विशेष तौर पर क्रिसमस ट्री की सजावट की गयी थी. क्रिसमस के मौके पर यहां बच्चों के बीच स्कूल प्रबंधन द्वारा उपहार का भी वितरण भी किया गया. कई बच्चे सांता क्लॉज के वेश में थे और बच्चियां परी के पोशाक में नजर आयी. ईसा मसीह के जन्म दिवस पर स्कूली बच्चों ने केक काट कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी.
मौके पर निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने बच्चों को पर्व का महत्व बताया. साथ ही ईसा मसीह के संदेशों को भी साझा किया. प्रधानाध्यापिका अमरीन खान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सभी धर्म व संप्रदाय के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव जागृत होता है. मौके पर दिया, इशरा, सौम्या, जीनत, कौशिक, कुमार हर्ष, आदित्य, अक्षत, अंश, अपूर्वा, अर्पित, दिव्यम, आसिमा, अलोरिका, पंखुड़ी, प्रेरणा, गीतिका, तश्लीम, दिव्यांश आदि मौजूद थे.