21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम डिलिवरी बंद, अब फोन कॉल पर मिल रही शराब

पुलिस दबिश के कारण फिलहाल होम डिलिवरी में लग गया है विराम शहर के तीन दर्जन युवक विदेशी शराब के अवैध कारोबार में हैं शामिल पूर्णिया : एक फोन कीजिये, आपको निश्चित जगह पर बुलाया जायेगा. जहां पहुंचने पर फोन रिसीव करने वाले शख्स को रुपये देने के पांच मिनट बाद दूसरा शख्स विदेशी शराब […]

पुलिस दबिश के कारण फिलहाल होम डिलिवरी में लग गया है विराम

शहर के तीन दर्जन युवक विदेशी शराब के अवैध कारोबार में हैं शामिल
पूर्णिया : एक फोन कीजिये, आपको निश्चित जगह पर बुलाया जायेगा. जहां पहुंचने पर फोन रिसीव करने वाले शख्स को रुपये देने के पांच मिनट बाद दूसरा शख्स विदेशी शराब की बोतल डिलिवरी कर देगा. पूर्व में अधिक रुपये देने पर होम डिलिवरी हो रही थी. लेकिन पुलिस दबिश के कारण फिलहाल होम डिलिवरी में विराम लग गया है. शराब बेचने वालों के फोन नंबर का जुगाड़ शराब के शौकीनों को हो ही जाता है. फोन करने पर इतना बताना होता है कि फलां व्यक्ति ने आपका नंबर दिया है.
शहर के करीब तीन दर्जन युवक विदेशी शराब के अवैध कारोबार में शामिल हैं. जानकार लोगों का कहना है कि इस कारोबार में कई सफेदपोश लोगों के पूंजी लगे हैं. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि शराब के कुछ पूर्व कारोबारी भी बंगाल से शराब की तस्करी के लिए गुर्गे पाल रखे हैं जिन्हें कारोबार का एक निश्चित हिस्सा दिया जाता है.
यहां मिल रही शराब
शहर के रामबाग लाइन बाजार, भूतनाथ मंदिर चौक, मरंगा नेवालाल चौक, सुदीन चौक, छठ पोखर, माधोपाड़ा, हनुमान बाग, बेलौरी चौक, कटिहार मोड़, चौहान टोला और मधुबनी स्थित अड़गड़ा चौक पर शराब की बिक्री चोरी छिपे की जा रही है.
बेलौरी, नेवालाल चौक व कटिहार मोड़ से होती है आपूर्ति : शहरी क्षेत्र में अवैध शराब से जुड़े छोटे-छोटे कारोबारियों को बेलौरी के रेलवे गुमटी, नेवालाल चौक के बायपास रोड स्थित गैस गुदाम के निकट एवं कटिहार मोड़ के एक खानपान के होटल के निकट से आपूर्ति की जा रही है. यह आपूर्ति आधी रात 12 बजे से सुबह 04 बजे के बीच पिकअप वैन से की जा रही है. खुदरा कारोबारी के डिमांड के आधार पर उन्हें निर्धारित जगहों पर शराब की बोतलें सुपुर्द कर दी जाती है. ग्राहकों को खोजना और बिक्री करना इन छोटे कारोबारियों के जिम्मे रहता है.
पकड़े जाने के बावजूद नहीं रुक रही बिक्री
आये दिन बंगाल से शराब तस्करी को लेकर संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी होती रहती है. इसके बावजूद कारोबारियों द्वारा चोरी-छिपे शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है. आंकड़े बताते हैं कि एक अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद शराब मामले में 414 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया वहीं 5986 लीटर विदेशी शराब एवं 621 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. इतना ही नहीं पकड़ाये गये शराब के बड़े खेप के अभियुक्तों के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है.
शराब के शौकीनों को शराबबंदी के बाद अपनी मनपसंद ब्रांडों की चाहत से संतोष करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को महज दो ब्रांड से समझौता करना पड़ रहा है. ऐसे ब्रांड बंगाल से एक लीटर के बोतल में ग्राहकों को 1300 से 1500 रुपये तक बेचे जा रहे हैं. बता दें कि इतनी कीमतों पर भी ग्राहकों को शराब लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें