पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी निवासी इंदर परेरा के घर से बीते एक अप्रैल को 2250 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी थी. छापेमारी के दौरान शराब माफिया इंदर परेरा फरार होने में कामयाब रहा था. उसकी तलाशी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, लेकिन वह पुलिस के पकड़ में नहीं आया. श्री परेरा वर्षों से अवैध तरीके से शराब का कारोबार कर रहा था. मद्य निषेध नीति लागू होने के बाद सबसे पहले उसी जगह पर छापेमारी हुई थी. एसपी निशांत कुमार तिवारी के निर्देश पर इंदर परेरा की संपत्ति जब्ति हेतु प्रस्ताव समर्पित किया गया था. इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा इंदर परेरा के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया.
Advertisement
शराब माफिया इंदर परेरा की संपत्ति होगी जब्त : एसपी
पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी निवासी इंदर परेरा के घर से बीते एक अप्रैल को 2250 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी थी. छापेमारी के दौरान शराब माफिया इंदर परेरा फरार होने में कामयाब रहा था. उसकी तलाशी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, लेकिन वह पुलिस के […]
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि इंदर के अलावा अन्य शराब माफिया की भी संपत्ति जब्त होगी. पूर्व के शराब कारोबारियों के गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में त्वरित विचारण कराया जा रहा है. इसके अलावा शराब कारोबारियों पर निगरानी की कार्रवाई की जा रही है. शराबबंदी नीति को कारगर ढंग से लागू करने हेतु पुलिस पूर्व के शराब कारोबारियों के वर्तमान गतिविधि पर नजर रख रही है.
साथ ही गिरफ्तार शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनकी संपत्ति की जब्ती हेतु अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु न्यायालय में कुल 32 कांडों का त्वरित विचारण कराया जा रहा है. 106 अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. वर्तमान में कुल 26 अभियुक्तों पर निगरानी कार्रवाई चल रही है.
मद्य निषेध नीति के बाद प्राप्त उपलब्धियां
दर्ज प्राथमिकी की संख्या : 289
गिरफ्तार अभियुक्त : 405
कुल जब्त वाहन : 113
अवैध विदेशी शराब जब्त : 6018.07 लीटर
देशी शराब जब्त : 998.645 ली
महुआ शराब जब्त : 662.5 लीटर
ताड़ी जब्त : 880 लीटर
अर्द्धनिर्मित महुआ शराब : 522 ली
सिटी में इंदर परेरा का आलीशान मकान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement