27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम की न हो खेती, चलायें अभियान

निर्देश. शराबबंदी जिले में पूरी तरह सफल, आगे भी रखना है जारी: डीएम पूर्णिया : राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी पूर्ण शराबबंदी जिले में पूरी तरह सफल रही है. इसे आगे भी जारी रखना है. इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. शराब के बाद अब अन्य नशा के साधनों […]

निर्देश. शराबबंदी जिले में पूरी तरह सफल, आगे भी रखना है जारी: डीएम

पूर्णिया : राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी पूर्ण शराबबंदी जिले में पूरी तरह सफल रही है. इसे आगे भी जारी रखना है. इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. शराब के बाद अब अन्य नशा के साधनों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है. खासकर अफीम, गांजा और भांग की अवैध रूप से होने वाली खेती पर नजर रखें और इसके खिलाफ कार्रवाई करें. उक्त बातें जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को अपने कार्यालय वेश्म में नयी उत्पाद नीति के तहत पूर्ण शराबबंदी के बाद जिले में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक में कही.
उन्होंने कहा कि अवैध शराब के विनिर्माण व सेवन से संबंधित सूचना संकलन के लिए पूर्व में तीन-तीन पंचायतों के क्लस्टर में गठित की गयी समिति को और भी क्रियाशील बनाये जाने की जरूरत है. इस बाबत उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को थाना स्तर पर आयोजित चौकीदार परेड में भी सूचना संकलन पर जोर दें. चौकीदार परेड में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. जिला पदाधिकारी ने जिले में कार्यरत सभी बैरियर व दालकोला चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया.
उत्पाद धावा दल की संख्या बढ़ा कर सघन पेट्रोलिंग करने की बात कही. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय उत्पाद नियंत्रण कक्ष में अबतक 132 सूचना प्राप्त हुई है. इसके आलोक में उत्पाद व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गयी है. 24 घंटे जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06454-243000/241555 कार्यरत है. इस पर इस तरह की सूचना कभी भी दी जा सकती है. बैठक में नोडल पदाधिकारी अर्जुन प्रताप चंद्र, उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश के अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें