श्रीनगर : राजकीय उच्च विद्यालय सहित कई अन्य मद्य विद्यालयों में शनिवार को मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षक तथा स्कूली बच्चों की ओर से प्रभात फेरी भी निकाली गयी. उच्च विद्यालय के लगभग 300 से अधिक बच्चों ने प्रभात फेरी में भाग लिया. प्रभारी प्राचार्य रमण चंद्र झा ने बताया कि प्रभात फेरी का जत्था राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक, थाना चौक,
बैंक चौक, पुरानी बाजार का भ्रमण किया और पुन: विद्यालय परिसर में पहुंच समाप्त हो गयी. विद्यालय के बच्चों के साथ सभी विद्यालय के शिक्षक भी सभी तरह के नशा से मुक्ति का संकल्प लिया और लोगों को भी नशा के सेवन से परहेज करने के लिए प्रेरित किया. प्रभारी प्राचार्य एवं पुस्तकालय अध्यक्ष राम विलास ने बताया कि आज मद्य निषेध दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय संविधान दिवस भी है. बताया कि 1949 में संविधान की स्वीकृति मिली थी. संविधान के अंदर कार्य करने तथा उन पर अमल करने की चर्चा भी की गयी.