पूर्णिया : बनमनखी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में पुत्र द्वारा बुधवार को आग से जला कर की गयी हत्या के बाद अधिवक्ता सारंधर सिंह का शव बुरी तरह विक्षत हो गया था. जिसके बाद शव का लींग परीक्षण भी नहीं हो पा रहा था. लिहाजा पूर्णिया सदर अस्पताल में सुविधा के अभाव में शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका. पूरी रात शव सदर अस्पताल परिसर में ही रखी गयी. जबकि गुरुवार की सुबह सारंधर के जेष्ठ पुत्र संजय कुमार बनमनखी पुलिस के साथ शव को लेकर भागलपुर पहुंची.
जहां जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस द्वारा शव संजय को सुपुर्द कर दिया गया. वही पुत्र संजय द्वारा स्व सिंह का अंतिम संस्कार भागलपुर के ही बरारी घाट पर किया गया. संजय ने ही शव को मुखाग्नि दी और इसके उपरांत वह पटना के लिए प्रस्थान कर गया.
संजय ने बताया कि दाह संस्कार के दौरान उसके कई अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मां कमला देवी फिलहाल पटना के पीएमसीएच में भर्ती है. वहां कुछ रिश्तेदार उसके पास मौजूद हैं. गौरतलब है कि सारंधर सिंह की हत्या उसके छोटे पुत्र सौरभ उर्फ मुकुल तथा उसकी पत्नी स्वर्णलता देवी उर्फ सोनी द्वारा कर दी गयी. दोनों फिलहाल केंद्रीय कारा में कैद है.