31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 वर्षों से भटक रहे हैं कपिलदेव पंडित

समस्या. सीएम के सामने लगायेंगे न्याय की गुहार, ताकि मिल सके अपनी जमीन पर अिधकार रूपौली : एक हाथ में झोला और उसमें जमीन के कागजात, वहीं दूसरे हाथ में कुछ कपड़े और खाने का सामान, भौवा प्रबल पंचायत के बनकटा टेगराहा निवासी कपिलदेव पंडित की 34 वर्षों से यही पहचान बन चुकी है. दरअसल […]

समस्या. सीएम के सामने लगायेंगे न्याय की गुहार, ताकि मिल सके अपनी जमीन पर अिधकार

रूपौली : एक हाथ में झोला और उसमें जमीन के कागजात, वहीं दूसरे हाथ में कुछ कपड़े और खाने का सामान, भौवा प्रबल पंचायत के बनकटा टेगराहा निवासी कपिलदेव पंडित की 34 वर्षों से यही पहचान बन चुकी है. दरअसल वह भूमिहीन हैं और गत 34 वर्षों से लगातार न्याय की फरियाद लिये प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर विधायक, सांसद और यहां तक कि सीएम के जनता दरबार में भी चक्कर काट चुका है. आश्वासन और कागजी कार्रवाई के अलावा उसे कुछ भी हासिल नहीं हो सका है.
यूं तो सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते हुए उसके हौसले पस्त हो गये हैं, लेकिन फिर कुछ लोगों द्वारा उसे किया गया सहयोग याद आ जाता है और वह फिर उठ खड़ा होता है. कपिलदेव के अनुसार उसने भागलपुर जिला के खगरा निवासी जगदीश सिंह, प्रदीप सिंह व सुखो सिंह से 01 बीघा 14 कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री वर्ष 1981 में करवायी थी.
इसमें खाता संख्या 99, जबकि खेसरा संख्या 72 अंकित हो गया. वर्ष 1982 में पुन: सुधार कर खेसरा संख्या 73 की रजिस्ट्री करायी गयी, लेकिन जमीन पर उसे दाखिल कब्जा नहीं मिल सका और सरकारी कार्यालयों के चक्कर शुरू हो गये.
दुकानदारों के सहयोग से कटा 43 डिसमिल का परचा : जमीन रजिस्ट्री के बाद से कपिलदेव लगातार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है. उसका अधिकतर समय प्रखंड मुख्यालय में ही गुजरता है. यहां तक कि कई बार वह सरकारी दफ्तर के आगे ही शाम ढ़लने के बाद बरामदे पर सो जाता है. उसकी इस स्थिति का बाजार के कुछ दुकानदारों को जब पता चला तो इसी साल जनवरी माह में 08-10 की संख्या में
दुकानदार उसकी मदद के लिए सामने आये. दुकानदारों ने सीओ से मुलाकात की और उनके सहयोग से कपिलदेव का 43 डिसमिल जमीन का रसीद काटा गया. वहीं बताया गया कि शेष जमीन किसी अन्य के नाम अनुबंधित है. कपिलदेव के अनुसार सुधारनामा रजिस्ट्री के क्रम में ही गांव के जगदीश पंडित, सुक्ती देवी व राजो पंडित ने जमीन की रजिस्ट्री करवा ली और किसी प्रकार अंचल कार्यालय से रसीद कटवाने में भी सफल रहा.
अंचल कार्यालय परिसर में कपिलदेव पंडित.
तीन बेटा, तीनों करता है मजदूरी
कपिलदेव के तीन पुत्र हैं और तीनों मजदूरी करते हैं. इसी से कपिलदेव का भी पेट खर्च चलता है. साथ ही मुकदमा लड़ने के लिए भी इसी पैसे का इस्तेमाल होता है. कपिलदेव बताते हैं कि फिलहाल उनका मुकदमा डीसीएलआर धमदाहा के न्यायालय में चल रहा है. लेकिन वे पूर्व से लालू प्रसाद यादव व वर्तमान सीएम नीतीश कुमार सहित कई आला अधिकारियों के पास गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अब तक किसी ने उसकी सुधि नहीं ली है.
22 नवंबर को भी वह सांसद से मिलने जिला मुख्यालय स्थित उनके आवास पहुंचा था, लेकिन सांसद के नहीं रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. वह कहता है कि निश्चय यात्रा के क्रम में जब सीएम भवानीपुर आयेंगे और गरीबों के लिए न्याय और इंसाफ की बात करेंगे तो वह भी सीएम से न्याय की गुहार लगायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें