पूर्णिया : विद्युत विभाग द्वारा जिले में चलाये गये छापेमारी में पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कुल 50121 रुपये का जुर्माना किया गया. पकड़े गये अभियुक्तों में धमदाहा थाना क्षेत्र के वंशी पुरंदाहा स्थित जमाल टोला के चंदन कुमार साह, अशोक साह, मुन्ना हेंब्रम, संजय साह एवं ढोकवा के प्रेम लाल मुनी शामिल हैं.
इनमे चंदन कुमार साह को 11601 रुपये, अशोक साह को 11601 रुपये, मुन्ना हेंब्रम को 11601 रुपये, संजय साह को 11601 रुपये एवं प्रेम लाल मुनी को 3717 रुपये जुर्माना लगाया गया है.