पूर्णिया : चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा से शीघ्र ही यात्री सेवा आरंभ हो सकती है. इसी के तहत मंगलवार को केंद्रीय नागरिक विमानन विभाग के सचिव व पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी पूर्णिया पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, एडीएम डा रवींद्र नाथ, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के साथ संयुक्त बैठक की.
इस दौरान पूर्णिया से हवाई यात्रा सेवा आरंभ करने पर विमर्श किया गया. बताया गया कि 21 नवंबर से हवाई अड्डा विस्तार के लिए विभाग की ओर से सर्वे आरंभ किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से इस पर लंबी मंत्रणा की. बताया कि सर्वे कार्य के लिए 21 नवंबर से पटना एयपोर्ट अथॉरिटी के सीएमडी सहित अन्य अधिकारी भी आयेंगे. लंबे समय से जारी मांग को देखते हुए केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने पूर्णिया में भी हवाई अड्डा से यात्री सेवा चालू करने का निर्णय लिया है. इसी के तहत यह सर्वे आरंभ किया जायेगा. सर्वे संपन्न होने के बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जायेगी.