28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्तिष्क ज्वर के बाद अब डायरिया ने दी दस्तक

पूर्णिया : दिमागी बुखार की चर्चा अभी समाप्त भी नहीं हुई है कि अब शहर के आस पास के मुहल्ले में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है.शनिवार को सदर अस्पताल के संक्रामक वार्ड में डायरिया से आक्रांत सात मरीज भर्ती हुए. जिन मुहल्ले से डायरिया के मरीज सदर अस्प्ताल पहुंचे हैं, उन मुहल्लों […]

पूर्णिया : दिमागी बुखार की चर्चा अभी समाप्त भी नहीं हुई है कि अब शहर के आस पास के मुहल्ले में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है.शनिवार को सदर अस्पताल के संक्रामक वार्ड में डायरिया से आक्रांत सात मरीज भर्ती हुए. जिन मुहल्ले से डायरिया के मरीज सदर अस्प्ताल पहुंचे हैं, उन मुहल्लों का जीवन स्तर व रहन सहन का स्तर निम्न है. शनिवार को लाइन बाजार झंडा चौक इमली टोला से चार डायरिया से प्रभावित मरीज सदर अस्पताल में भरती हुए.

इनमें रहबर आलम, सानिया परवीन,आलिया परवीन और सदाफ परवीन शामिल है. भरती मरीजों के परिजन मो कैसरउज्जमा ने बताया कि इस मुहल्ले की समस्या यह है कि यहां की तमाम नालियां खुली हुई है. इसके कारण यहां के लोगों को डायरिया आसानी से शिकार बना लेता है. नगमा बेगम ने बताया कि इस मुहल्ले में भी भी ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं हुआ है.

वहीं दूसरी ओर हरदा बाधर पुर से आये मरीजों में फिरोज आलम के पुत्र अफरोज आलम, पुत्री रोजीना खातून, पुत्र कमल रजा शामिल है. फिरोज आलम ने बताया कि इस मुहल्ले में गंदगी का अंबार लगा रहता है. नियमित साफ सफाई भी नहीं होती है. इधर डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों की हालत सामान्य है. इन मरीजों में एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें