31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में खुले में शौच से मुक्त होंगी 31 पंचायतें

पूर्णिया : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत वर्ष 2016-17 में जिला के 31 चिह्नित ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से दो ग्राम पंचायतों को पंचायत स्तर पर खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है. जबकि […]

पूर्णिया : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत वर्ष 2016-17 में जिला के 31 चिह्नित ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से दो ग्राम पंचायतों को पंचायत स्तर पर खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है.

जबकि शेष ग्राम पंचायतों को आगामी तीन माह के अंदर ओडीएफ घोषित करने के लक्ष्य पर कार्य जारी है. इस बाबत सोमवार को जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने समीक्षा बैठक की. इसके बाद संबंधित सभी बीडीओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण सोच एवं व्यवहार में बदलाव लाने से ही संभव है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी सात निश्चय के तहत ‘शौचालय निर्माण, घर का सम्मान’ योजना शुरु की है. इसमें दो अक्तूबर 2019 तक सूबे को खुले में शौच से मुक्त कराने का लक्ष्य लिया गया है. बताया कि 31 में से 17 ग्राम पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग तथा 14 में जीविका के माध्यम से कार्य किया जा रहा है.

जिलाधिकारी श्री पाल ने सभी बीडीओ को चयनित पंचायतों का सर्वे कर शौचालयविहीन परिवारों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. उन्होंने दो दिनों के अंदर चयनित पंचायतों में हर-घर शौचालय निर्माण हेतु सुक्ष्म कार्य योजना बनाने का निर्देश बीडीओ को दिया. इसके लिए वार्ड स्तर पर वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में तथा प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति का गठन कर योजना को क्रियान्वित किया जायेगा.
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्तर पर प्रभात फेरी, नुक्कड़-नाटक, संध्या चौपाल, स्वच्छता प्रेरक तथा स्थानीय लोगों के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने सप्ताह में दो दिन चयनित पंचायतों में संध्या चौपाल का आयोजन कर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया.
कहा कि इसमें संबंधित बीडीओ, सीडीपीओ व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी बीपीएल एवं निर्धारित श्रेणी के एपीएल परिवारों को स्वयं शौचालय का निर्माण कराने के उपरांत 12 हजार रुपये अनुदान के रूप में बैंक खाता के माध्यम से लाभुक को दिया जायेगा. बैठक में डीडीसी राम शंकर सहित सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें