पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के दमका चौक के निकट लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने एक अपराधी को बुधवार को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों को सघन छापेमारी के दौरान पकड़ लिया गया. अन्य तीन अपराधियों के पास से भी दो लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गये अपराधी हथियार तस्करी में शामिल हैं. दमका चौक से गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिला का बिट्टू कुमार बताया जा रहा है.
बिट्टू की निशानदेही पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जॉनी एवं कटिहार जिले के अमित चौबे को दबोच लिया गया. अमित चौबे हथियार की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय रहा है. प्राप्त जानकारी अनुसार दमका में बाइक पर सवार दो अपराधियों में बिट्टू ही पुलिस के पकड़ में आया. अन्य एक अपराधी चकमा देकर भाग निकला. इसके बाद बिट्टू से सघन पूछताछ की गयी, जिसमें उसने अन्य कई साथियों के नाम व ठिकाने बताये.
इस दौरान पुलिस ने बुधवार की देर संध्या शहर के टैक्सी स्टैंड स्थित एक आवासीय होटल में छापेमारी की. जानकार सूत्रों के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. छापेमारी अभियान में सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय सहित सशस्त्र बल शामिल थे.