पूर्णियाः बायसी थाना क्षेत्र के बायसी टोला गांव स्थित बांसबाड़ी में बम विस्फोट में दो किशोरी घायल हो गयी. घायल किशोरियों का प्राथमिक इलाज बायसी पीएचसी में किया गया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया लाया गया. घायलों में रोहेला खातून(14 वर्ष) व तिलत खातून(12 वर्ष) है.
घटना शनिवार को दिन के 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि बायसी टोला के उत्तर पूर्व स्थित बांसबाड़ी में जलावन चुनने गयी मो इरफान की पुत्री रोहेला खातून(14 वर्ष) व मो तौजिब की पुत्री तिलत खातून बम विस्फोट होने से गंभीर रूप से घायल हो गयी.विस्फोट की आवाज पर ग्रामीण बांसबाड़ी की ओर दौड़े. यहां दोनों किशोरियों को घायल अवस्था में देख कर तुरंत बायसी पीएचसी पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने रोहेला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जबकि तिलत को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.
इधर, ग्रामीणों ने घटना की सूचना बायसी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बायसी थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सदल बल पूरे बांसबाड़ी की छानबीन की. बांसबाड़ी के पत्तों को हटाया गया व आसपास के स्थल की गहन जांच की. इस दौरान बांसबाड़ी में चार जिंदा बम मिले. सभी बमों को पानी से भरे बालटी में रख कर निष्क्रिय किया गया. थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि बांसबाड़ी में कुल पांच बम थे, जिसमें एक फटा है.
चार बम जिंदा बच गये थे. उन्होंने बताया कि वहां से बम बांधने की रस्सी, लोहे का गोलीनुमा छर्रा, बालू और अखबार के पन्ने आदि बम बनाने की सामग्री बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किसने यहां बमों को रखा? कौन सा गिरोह यहां बम बना रहा था? बम बनाने वालों की मंशा क्या थी? इस घटना के बाद से पूरे बायसी में भय व्याप्त है. आमलोगों में भी इन सब कारणों पर बहस छिड़ी हुई है. पुलिस गश्त तेज देखी जा रही है.