21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूरो सर्जरी के लिए कारगर है मैक्स-7

अस्पताल में न्यूनतम खर्च पर मरीजों को िमल रही हैं बेहतर सुविधा पूर्णिया : अपनी स्थापना के महज एक वर्ष में ही मैक्स-7 कोसी और सीमांचल के लोगों के लिए एक ऐसी उम्मीद बन कर सामने आया है जहां टूट चुकी सांसें फिर से जिंदगी के धागे में पिरोयी जाती है और निराशा आशा में […]

अस्पताल में न्यूनतम खर्च पर मरीजों को िमल रही हैं बेहतर सुविधा

पूर्णिया : अपनी स्थापना के महज एक वर्ष में ही मैक्स-7 कोसी और सीमांचल के लोगों के लिए एक ऐसी उम्मीद बन कर सामने आया है जहां टूट चुकी सांसें फिर से जिंदगी के धागे में पिरोयी जाती है और निराशा आशा में तब्दील होती है. यह सब कुछ स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने की वजह से संभव हो पा रही है और इसका श्रेय मैक्स प्रबंधन के साथ-साथ उन युवा डॉक्टरों की टीम को जाती है जो देश के अलग-अलग हिस्से से आकर सीमांचल के लोगों की सेवा में रात-दिन जुटे हुए हैं.
खास यह है कि जो सुविधाएं अब तक सिलीगुड़ी और दिल्ली में मरीजों को उपलब्ध होती थी, वह न्यूनतम खर्च पर मैक्स-7 में भी उपलब्ध हो जा रहा है. वजह यह है कि मैक्स प्रबंधन चिकित्सा को पेशा नहीं सामाजिक सरोकार की श्रेणी में शुमार कर रखा है. कैथ लैब मैक्स-7 में उपलब्ध है जिसे हृदय रोग के क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रगति माना जाता है.
इसके अलावा आईसीयू, एनआईसीयू, डायलिसिस, सेपरेटर सहित ब्लड बैंक, न्यूरो और हृदय रोग के क्षेत्र में देश के जाने-माने चिकित्सकों की उपलब्धता मैक्स-7 को विशिष्ट बनाता है. 02 अक्तूबर को डाॅ विकास वैभव की टीम ने एक मरीज की सफलता पूर्वक एंजियोप्लास्टी कर मैक्स-7 के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने में सफल रहा तो बुधवार को इसी टीम ने एक मरीज को स्थायी पेसमेकर लगा कर इतिहास के पन्नों में एक नयी इबारत लिखने में कामयाबी हासिल की.
वहीं दूसरी ओर न्यूरो सर्जन डा तेनजिन गुरमई और डा राज कुमार की टीम ने ब्रेन के कई सफल ऑपरेशन कर न केवल कई मिथक को तोड़ा है बल्कि कोसी और सीमांचल के गरीब मरीजों के लिए उम्मीद की किरण भी बन कर सामने आयी है. यहां ब्रेन, टीबी जैसे दुरूह ऑपरेशन भी आसानी से संपन्न हो रहे हैं. ब्लड बैंक स्थापित होने के बाद अब तक सैकड़ों मरीजों की जान बचायी जा सकी है, जो इससे पहले पूर्णिया में असंभव था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें