पूर्णिया : बुधवार की रात जिला स्कूल छात्रावास में सामान्य सी बात को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने बैडमिंटन खिलाड़ियों की पिटाई कर दी. जिसके बाद बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जम कर हंगामा मचाया. हालात इतने बिगड़ गये कि खिलाड़ी डीएम के पास पहुंचे तथा उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद डीएम के निर्देश पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह सहित पुलिस बल को मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर मामला शांत किया
Advertisement
रैफ के जवानों ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को पीटा, हंगामा
पूर्णिया : बुधवार की रात जिला स्कूल छात्रावास में सामान्य सी बात को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने बैडमिंटन खिलाड़ियों की पिटाई कर दी. जिसके बाद बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जम कर हंगामा मचाया. हालात इतने बिगड़ गये कि खिलाड़ी डीएम के पास पहुंचे तथा उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद डीएम […]
दरअसल अंडर 17 विद्यालय अंतरजिला बालक/बालिका बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप में शामिल खिलाड़ियों का जिला स्कूल के छात्रावास में आवासन स्थल बनाया गया था. जबकि रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी पूर्व से ही यहां निवास कर रही थी. बुधवार की रात करीब 09:30 बजे अचानक छात्रावास की बिजली गुल हो गयी. जबकि जेनेरेटर स्टार्ट करने में ऑपरेटर द्वारा थोड़ी ढिलाई बरती गयी. काफी देर तक बिजली नहीं आने से खिलाड़ियों को काफी गरमी लग रही थी. नतीजा रहा कि खिलाड़ी शोर मचाने लगे.
रैफ के जवानों…
हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि इस दौरान खिलाड़ियों ने कई दरवाजों को भी ठोकर मारी. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के जवान नींद में थे. खिलाड़ियों के इस हरकत से जवानों की नींद खुल गयी और इसके बाद कुछ जवानों ने डंडे से खिलाड़ियों की पिटाई कर दी. हंगामा के समय छात्रावास में करीब पांच दर्जन खिलाड़ी मौजूद थे. जबकि जवानों की संख्या लगभग 50 थी. खिलाड़ियों की मानें तो जवानों ने छात्रावास के हर कमरे में घुस कर उनकी बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी.
जवानों की पिटाई के बाद आक्रोशित खिलाड़ियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और जिलाधिकारी के आवास तक पहुंच गये. डीएम के निर्देश पर सूचना पर एसडीपीओ सहित कई पुलिस अधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव मौके पर पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद खिलाड़ियों का आक्रोश शांत हुआ.
इसके बाद सभी खिलाड़ियों को वापस छात्रावास ले जाया गया. जहां फोर्स के कमांडेंट राजीव कुमार के साथ वार्ता शुरू की गयी. इस दौरान एक जवान हरिओम झा की पहचान की गयी, जिसके द्वारा खिलाड़ी की पिटाई की गयी थी. कमांडेंट श्री कुमार ने तत्काल उक्त जवान को निलंबित कर दिया. प्रतियोगिता में कुल 32 जिलों की टीम शामिल हुई थी. बुधवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन हारने वाली कई टीम वापस लौट चुकी थी. जबकि कुछ थके हुए खिलाड़ी आराम कर रहे थे.
फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई बैडमिंटन खिलाड़ी
बुधवार की रात फूड प्वाइजनिंग के कारण समस्तीपुर की एक खिलाड़ी बीमार पड़ गयी. जानकारी अनुसार रात करीब 09:40 बजे समस्तीपुर की खिलाड़ी ईशा किसी होटल से भोजन करने के बाद वापस सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्थित आवासन स्थल लौटी. इसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. उसे दस्त और उल्टी आने लगी. जिसके बाद उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया गया. सुबह ईशा को अस्पताल से छुट्टी मिली. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. डीएसओ प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि खिलाड़ी को वापस समस्तीपुर भेज दिया गया है.
पूर्णिया की घटना
एक जवान निलंबित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement