31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली खाद बेचने पर होगी कार्रवाई

निर्देश. प्रभारी मंत्री ने की 20 सूत्री की बैठक प्रभारी मंत्री ने सभी प्रखंडों के बीस सूत्री अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख व बीडीओ के साथ बैठक की. अध्यक्षों ने बैठक से अधिकारियों की अनुपस्थिति व निर्णय का अनुपालन नहीं होने का मुद्दा उठाया. पूर्णिया : जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री राम विचार राय की […]

निर्देश. प्रभारी मंत्री ने की 20 सूत्री की बैठक

प्रभारी मंत्री ने सभी प्रखंडों के बीस सूत्री अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख व बीडीओ के साथ बैठक की. अध्यक्षों ने बैठक से अधिकारियों की अनुपस्थिति व निर्णय का अनुपालन नहीं होने का मुद्दा उठाया.
पूर्णिया : जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री राम विचार राय की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला बीस सूत्री की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में बताया गया कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिले में अब तक दायर कुल 2355 में से 1277 परिवाद निष्पादित किया गया है. जबकि शेष 1037 परिवाद प्रक्रिया में है. वही बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को डीबीटी के तहत सीधा खाता में राशि उपलब्ध कराने हेतु डाटा डिजिटाइजेशन कार्य अंतिम चरण में है.
कुछ सदस्यों द्वारा बीपीएल श्रेणी के छूटे हुए पात्र परिवारों का नाम सूची में शामिल करने का अनुरोध किया गया. अध्यक्ष ने इस बाबत डीडीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया. इस क्रम में सदस्यों द्वारा सेविका-सहायिका के बकाया मानदेय भुगतान का मुद्दा भी उठाया गया. आइसीडीएस डीपीओ ने बताया कि इस माह से डीबीटी के माध्यम से मानदेय का भुगतान सीधा बैंक खाता में किया जायेगा.
खाद जब्ती मामले में शीघ्र अनुसंधान पूरा करे पुलिस : गुलाबबाग में कुछ दिनों पूर्व दो ट्रक अवैध उर्वरक की जब्ती मामले में डीएओ द्वारा प्राथमिकी की सूचना दी गयी. इस बाबत पुलिस अधीक्षक को त्वरित अनुसंधान कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं नकली व अवैध उर्वरक तथा बिना अनुज्ञप्ति के उर्वरक बेचने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी करने तथा सैंपल जांच का निर्देश डीएओ को दिया गया. आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विगत माह में आई बाढ़ आपदा में 195151 पीड़ित परिवारों के बीच आरटीजीएस के माध्यम से 117.09 करोड़ की राशि का वितरण किया गया है.
सांसद संतोष कुशवाहा एवं कसबा विधायक आफाक आलम द्वारा कसबा एवं बनमनखी के वर्तमान में बाढ़ प्रभावित पंचायतों में फसल क्षति अनुदान एवं आपदा राहत वितरण हेतु अनुरोध किया गया.
मंत्री ने एडीएम को जांच कर नियमानुकूल कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, लेसी सिंह, बीमा भारती, अफाक आलम, विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी, डीडीसी राम शंकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
बीस सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री ने दिये कई निर्देश.
एमडीएम गुणवत्ता की जांच करेगा दल
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने सभी नवनियोजित शिक्षकों के पदस्थापन स्थल की सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वही शिक्षक प्रोन्नति के मामले में डीइओ ने बताया कि इसके लिए सूची प्रकाशित कर 28 सितंबर तक दावा-आपत्ति आवेदन प्राप्त किया गया है. 20 दिनों में प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. कसबा विधायक आफाक आलाम सहित अन्य सदस्यों ने मध्याह्न भोजन में चावल की गुणवत्ता व तौल में कमी से संबंधित मामला जोर-शोर से उठाया. इस बाबत डीडीसी राम शंकर की अध्यक्षता में जांच दल गठन का निर्णय लिया गया. बताया गया कि जांच के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. धमदाहा विधायक लेशी सिंह ने धमदाहा डिग्री कॉलेज के निर्माणाधीन भवन में गुणवत्ता की कमी का मामला उठाया. बताया गया कि उक्त भवन का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है. मामले में जिलाधिकारी द्वारा डीडीसी की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया जा चुका है.
निर्णय का हो अनुपालन
द्वितीय सत्र में प्रभारी मंत्री ने सभी प्रखंडों के बीस सूत्री अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ के साथ बैठक की. अध्यक्षों ने बैठक से अधिकारियों की अनुपस्थिति व निर्णय का अनुपालन नहीं होने का मुद्दा उठाया. मंत्री ने प्रत्येक दो माह में बैठक व अनुपालन के बाबत बीडीओ को निर्देश दिया. साथ ही बैठक के कार्यवाही की प्रतिलिपि संबंधित एसडीएम व जिला को भेजने को कहा गया.
वज्रपात से चार मरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें