पूर्णिया : 7100 मीटर लंबा तिरंगा फहराने को लेकर पत्रकार सुनील सुमन का रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. इस बाबत लिम्का बुक की ओर से उन्हें प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो चुका है. बुधवार को होटल श्रीनायक परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सुनील ने आशय की जानकारी दी. साथ ही इस सम्मान को कश्मीर के ऊरी में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित किया. सुनील ने कहा कि पूरा आयोजन सैनिकों को ही समर्पित था और उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से ही यह आयोजन किया गया था.
वही जब यह रिकॉर्ड लिम्का बुक में दर्ज हुआ है, तब देश के 18 सैनिक ऊड़ी में शहीद हो गये हैं. लिहाजा यह सम्मान वह उन शहीदों को समर्पित करते हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड के लिए जिला प्रशासन सहित जिला वासियों को भी धन्यवाद दिया. कहा कि सभी के सहयोग, विशेष तौर पर आयोजन में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों के सहयोग से ही यह आयोजन सफल साबित हुआ. उन्होंने शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की. मौके पर पंकज नायक, संजय कुमार, अमरदीप, रॉकी सिंह, विनय कुमार आदि मौजूद थे.