पूर्णियाः स्वर्गीय बल्लभ भाई पटेल के विशाल प्रतिमा निर्माण हेतु लौह संग्रहण कार्यक्रम का समापन बुधवार को दिवानगंज में होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी करेंगे.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि 15 दिसंबर से शुरू की गयी लौह संग्रहण कार्यक्रम अब पांच फरवरी को समाप्त होगा. इस कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पहुंचेंगे. वे दिवानगंज में लौह संग्रहण कार्यक्रम का समापन करेंगे. उन्होंने बताया कि सुशील मोदी सांसद आवास पर शाम के चार बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.