टेटियाबंबर : गंगटा जंगल के समीप सड़क लुटेरों ने आधा दर्जन वाहनों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूट के शिकार ट्रक चालक रुदल मंडल ने बताया कि वह पटना से मशाला लोडकर ट्रक संख्या बीआर 31 बी / 8979 से गंगटा जंगल पार कर रहा था. इसी दौरान गंगटा जंगल के समीप अपराधियों ने मोबाइल व 32 सौ रुपये लूट लिये.
उन्होंने बताया की लुटेरों की संख्या लगभग डेढ़ दर्जन थी और सभी हथियार से लैस थे. वही ट्रक संख्या बीआर 52/ 7181 के चालक शंकर मंडल लखीसराय से छड़ लेकर भागलपुर जा रहा था. उनसे दो सौ रुपये नगद एवं मोबाइल लूट लिये. जबकि वाहन में बैठे व्यवसायी प्रकाश यादव से 32 सौ रुपये नगद एवं मोबाइल लूट लिये.