31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर चली गोली विवाद. फेसबुक पर किया आपत्तिजनक पोस्ट

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक पक्ष ने थाना में मामला दर्ज कराया. आरोपी के कार का पीछा करने में उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पूर्णिया : घटना बुधवार की रात 09:30 बजे मरंगा थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित पावरग्रिड के निकट की बतायी जा रही है. इस मामले में मरंगा […]

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एक पक्ष ने थाना में मामला दर्ज कराया. आरोपी के कार का पीछा करने में उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी.

पूर्णिया : घटना बुधवार की रात 09:30 बजे मरंगा थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित पावरग्रिड के निकट की बतायी जा रही है. इस मामले में मरंगा थानाध्यक्ष द्वारा आरोपी कृष्णापुरी निवासी ब्रजेश यादव के पुत्र राहुल यादव के विरुद्ध पुलिस टीम पर गोली चलाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो कार को भी जब्त कर लिया है.
फेसबुक से बढ़ा विवाद
बताया जाता है कि कृष्णापुरी के अवकाश प्राप्त पुलिसकर्मी ललन सिंह के पुत्र राजा द्वारा ब्रजेश यादव के घरेलू मामले की आपत्तिजनक तसवीर व बातें उक्त घटना से आठ दिन पूर्व पोस्ट किया गया. राजा के इस करतूत से आक्रोशित राहुल ने 11 सितंबर की देर संध्या फोन से राजा को फ्लावर मिल के निकट एक दुकान पर बुलवा कर पिटाई की. जबकि राजा के जीजा गांधीनगर निवासी रॉकी सिंह ने कहा कि राहुल ने राजा को अन्य दो लड़कों की मदद से अपनी कार में जबरन बिठा लिया और लालगंज ले जाकर उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
मरंगा थाना में राहुल के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज होने के कारण पुलिस दबिश में आकर वह पुन: पूर्णिया वापस आया और राजा को लाइन बाजार के निकट छोड़ कर भाग गया. बुधवार की रात को राहुल को पकड़ने के लिए मरंगा पुलिस टीम उसका पीछा करने लगी. इसी दौरान राहुल ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जिससे टीम में शामिल एक टाइगर मोबाइल का जवान बाल-बाल बच गया.
पुलिस टीम पर गोली चलाने का मामला आरोपित के विरुद्ध दर्ज किया गया है. आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें