पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के मुंशी बाड़ी स्थित संत थामस स्कूल के 10वीं कक्षा का छात्र रमेश कच्छप की रविवार को हुई मौत को लेकर एफएसएल टीम मंगलवार की दोपहर स्कूल पहुंची. टीम के साथ थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज मौजूद थे. टीम ने हॉस्टल स्थित शौचालय जहां छात्र की मौत हुई थी, की बारीकी से जांच की. शौचालय के फर्श से छत की ऊंचाई व वहां रखे प्लास्टिक के बाल्टी की ऊंचाई को मापा गया.
साथ ही शौचालय के दरवाजे एवं दीवार का मुआयना किया गया. इसके बाद एफएसएल टीम हॉस्टल के उस कमरे का निरीक्षण किया जहां रमेश रहता था. जिस गमछे का फंदा बना कर वह लटक गया था, उसे पुलिस ने टीम को सौंप दिया. मृतक छात्र के कपड़े भी टीम को जांच के लिए दिये गये. स्कूल में करीब 45 मिनट तक जांच के बाद टीम सदर थाना पहुंची. जहां थानाध्यक्ष से मृतक के परिजनों एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा दिये गये बयान की जानकारी दी गयी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य मथियस टेटे व अन्य शिक्षक मौजूद थे.
सनद रहे कि संत थामस स्कूल की 10वीं कक्षा का छात्र रमेश कच्छप को रविवार की सुबह हॉस्टल के शौचालय में फंदे से लटके मृत पाया गया था. वह कटिहार जिले के दंडखोरा थाना के गोरफर निवासी वनवारी उरांव का पुत्र था. वर्ग 06 से वह संत थामस स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहा था. छात्र के मौत को लेकर परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. कुछ दिनों पहले माउंट जियोन स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा अदिति रानी की संदेहास्पद मौत को लेकर संत थामस स्कूल में हुए रमेश की मौत को गंभीरता से लिया और वैज्ञानिक जांच हेतु एफएसएल टीम बुलवायी ताकि सारी जांच पारदर्शिता पूर्ण हो.