31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएनसीयू में जारी होगा पहचान पत्र: सीएस

पूर्णिया : सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न चाइल्ड यूनिट) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने एनएनसीयू की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए दावा किया कि सूबे के कुछ अव्वल एसएनसीयू में सदर अस्पताल का यह यूनिट भी शामिल है. यही वजह है कि यहां की क्षमता […]

पूर्णिया : सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने बुधवार को सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न चाइल्ड यूनिट) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने एनएनसीयू की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए दावा किया कि सूबे के कुछ अव्वल एसएनसीयू में सदर अस्पताल का यह यूनिट भी शामिल है. यही वजह है कि यहां की क्षमता एक साथ केवल 12 बच्चों की है. जबकि 35 से 40 बच्चे यहां हमेशा भर्ती रहते हैं. आम लोगों की परेशानी को देखते हुए बच्चों को भर्ती करना मजबूरी हो जाती है. वजह यह है कि यह एसएनसीयू आधुनिक सुविधा से लैस है.

प्राइवेट अस्पतालों में एसएनसीयू में एक दिन के खर्च 1500 से दो हजार रुपये आते हैं, जबकि यहां यह सेवा मुफ्त में दी जाती है. सिविल सर्जन डा वसीम ने बताया कि हाल के दिनों में हुई कुछ गड़बड़ी के बाद एसएनसीयू वार्ड में पहचान पत्र की व्यवस्था आरंभ की जा रही है. यह अगले तीन से चार दिनों में लागू हो जायेगा. परिचय पत्र शिशु की मां को उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि एसएनसीयू पर बढ़ रहे भार के मद्देनजर विभाग से इसके विस्तार की गुजारिश की गयी है. इसके अलावा विभाग के प्रधान सचिव से आग्रह के बाद एसएनसीयू में छह प्रशिक्षित नर्स की तैनाती की गयी है, जो एक सप्ताह के अंदर योगदान करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें