पूर्णिया : गुलाबबाग में गणपति महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को कलश स्थापना, वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत गणपति पूजन के साथ हुआ. दोपहर बाद आचार्य संजय झा ने विघ्नहर्ता गजानन गणेश की पूजा-अर्चना आरंभ की. इस दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भी गणपति की पूजा-अर्चना की.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित होने वाले गणपति महोत्सव के पूजा के दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर पूजा पंडाल में लगी रही. सबने बारी-बारी से गणपति पूजन और दर्शन किये. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से समूचा वातावरण गुंजायमान होता रहा. वहीं दूसरी तरफ गणपति मेला को लेकर दुकानदार, खेल एवं खिलौनों की दुकानें सजाने में जुटे रहे. गौरतलब है कि गणपति महोत्सव की भव्यता ओर साजो-सज्जा पूजा पंडाल से लेकर मुख्य सड़क तक रंगीन बल्ब गेट और आकर्षक सजावट की गयी है.
वहीं गणपति पूजा पंडाल की भव्यता श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना है. गणपति महोत्सव के आगाज के साथ ही गुलाबबाग के वातावरण में भक्ति रस घुलने लगा है. पूजा-पंडाल में लगे बाध्य यंत्र से निकलते मंत्रोच्चारण की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो चला है. हर तरफ गणपति श्लोक की गूंज फिजा में विराजमान है.