पूर्णिया : बिहार शिक्षक प्रशिक्षण संघ (सत्र 2015-17) के प्रशिक्षुओं की बैठक शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई. बैठक में कोसी और सीमांचल के विभिन्न बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. बैठक में दिसंबर में बिहार सरकार द्वारा आयोजित होने वाले टीइटी-एसटीइटी परीक्षा पर चर्चा हुई. जिसमें सर्वसम्मति से सत्र 2015-17 के प्रशिक्षुओं […]
पूर्णिया : बिहार शिक्षक प्रशिक्षण संघ (सत्र 2015-17) के प्रशिक्षुओं की बैठक शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई. बैठक में कोसी और सीमांचल के विभिन्न बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. बैठक में दिसंबर में बिहार सरकार द्वारा आयोजित होने वाले टीइटी-एसटीइटी परीक्षा पर चर्चा हुई.
जिसमें सर्वसम्मति से सत्र 2015-17 के प्रशिक्षुओं को शामिल होने की छूट देने की मांग की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि टीइटी-एसटीइटी मामले को लेकर राज्य सरकार दिग्भ्रमित है. सरकार यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि टीइटी में शामिल होने के लिए छात्रों की क्या पात्रता होनी चाहिए. सरकार की ओर से जो भी घोषणा की जाती है, उसमें स्पष्टता का अभाव दिखता है.
संघ के सचिव मो मोसब्बिर आलम ने कहा कि टीइटी-एसटीइटी को लेकर अगर राज्य सरकार अपनी नीति स्पष्ट नहीं करती है और संभावित टीइटी परीक्षा में अगर सत्र 2015-17 के छात्रों को शामिल होने की छूट नहीं मिलती है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, अजीत कुमार, अस्मिता भारती, सूरज कुमार देव, साजिद, सर्वेश कुमार, नीरज कुमार, आनंद भूषण, चितरंजन यादव आदि उपस्थित थे.
पूर्णिया 12
परिचय:- बैठक में शामिल संघ के सदस्य