पूर्णिया/ जानकीनगर : बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय से कुछ दूरी पर नगराही के पास बस और ऑटो की सीधी टक्कर टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
दोनो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह नौ बजे (बीआर 39 जी/ 2308) बस पूर्णिया से बनमनखी की ओर आ रही थी. जैसे ही अनुमंडल मुख्यालय से थोड़ी दूर पहले नगराही के पास पहुंची. बनमनखी से सरसी की ओर जा रही ऑटो से टकरा गयी. तेज रफ्तार से आ रही बस से ठोकर लगते ही ऑटो और बस दोनों अपना नियंत्रण खो बैठी और गड्ढे में जा गिरी.
हादसे की चपेट में आने से ऑटो सवार बनमनखी थाना क्षेत्र के सहनी टोला निवासी शंकर सहनी (30 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि जानकी नगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक निवासी गुरुदेव भगत (32 वर्ष ) ,एवं विनोवा ग्राम निवासी मोहम्मद आजाद (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव, सहायक अवर निरीक्षक कौशल किशोर, बिरेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार मंडल एवं भरत भूषण मिश्रा सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे . जख्मी हालत में शंकर सहनी, गुरुदेव भगत एवं मोहम्मद आजाद को बाहर निकाला .घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने शंकर सहनी को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल गुरुदेव भगत एवं मोहम्मद आजाद को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव, मृतक शंकर सहनी के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल गुरुदेव भगत और मोहम्मद आजाद की स्थिति भी दयनीय देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बनमनखी सीओ ने मृतक के आश्रितों को चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की.फोटो: 2 पूर्णिया 2- घटनास्थल पर पलटी बस 3-इलाजरत घायल