जलालगढ़ : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. शनिवार शाम को मुख्यालय रेलवे स्टेशन चौक के निकट मारपीट हुई. बताया गया कि डा शिवनंदन यादव पूर्णिया से ड्यूटी कर घर पहुंचा था. उसी वक्त उसका छोटा भाई घनश्याम यादव और अन्य सभी मिलकर मारपीट करने लगे. घायल शिवनंदन यादव ने बताया कि घनश्याम और उसके साथ दुर्गेश यादव, अमरेंद्र यादव,
ज्योति कुमारी, रवि यादव आदि ने मारपीट की, जिसमें शिवनंदन के अंगूठे पर गहरे धारदार वस्तु से वार किया जिससे उसका अंगूठा कट गया. इस मारपीट में दूसरे पक्ष के घनश्याम की बेटी के सिर पर गहरी चोट लगी है. डा शिवनंदन ने बताया कि शनिवार को एक्सिस बैंक से निकाला था जो डिक्की में थी उसे तोड़कर घनश्याम पक्ष के लोग निकल लिया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मो गुलाम शहवाज आलम पीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी ली.